22 AUG 2024
Credit: Getty, PTI
मोहम्मद शमी ने 21 अगस्त को रोहित शर्मा के बारे में एक अवॉर्ड फंक्शन में कई अनसुनी बातें बताईं.
देखें वीडियो
शमी ने इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान कहा-रोहित शर्मा के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह आपको फ्रीडम देता है.
अगर आप उनके हिसाब से सही नहीं उतरते हैं, तो उनके थोड़े से रिएक्शन बाहर आने लगते हैं, वो आपको बताएगा कि आपको ये करना था, या ये चाहिए था.
शमी ने कहा-फिर भी आप उससे खरे नहीं उतरे, तो फिर जो हम स्क्रीन पर जो रिएक्शन देखते हैं, जो हम बिना बोले समझ जाते हैं ना, वो आने लगते हैं.
शमी की बात को आगे बढ़ाते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा कि वो (रोहित) चीजों को विजुलाइज करते हैं. हम उनकी फीलिंग समझ जाते हैं.
शमी और श्रेयस का जवाब सुनकर रोहित ने कहा- मैं चाहता हूं कि मैदान पर वो ही रहें जो वो हैं, लेकिन इसके लिए मुझे भी वह रहना होगा जो मैं हूं.
रोहित का यह जवाब सुनकर फंक्शन में मौजूद तमाम लोग तालियां बजाने लगे.
रोहित ने हाल में एमएस धोनी के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रच दिया था.
रोहित की कप्तानी में भारत ने यादगार जीत हासिल की और धोनी की 2007 की जीत के बाद से लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म किया था.
भारत ने बारबाडोस में रोमांचक फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर प्रतिष्ठित वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.