21 JAN 2025
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में अपनी वापसी के बारे में खुलकर बात की.
Credit: PTI, AP
शमी को 14 महीने के अंतराल के बाद भारतीय टीम में शामिल किया गया. वह 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में पहला टी20 मैच खेलने उतरेंगे.
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद शमी को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के एक कार्यक्रम में देखा गया.
जहां एसोसिएशन ने बंगाल की अंडर 15 चैंपियन टीम और बंगाल की अंडर 19 टीम की युवा लड़कियों को सम्मानित किया.
इस इवेंट में शमी ने कहा- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की भूख होनी चाहिए, मैं भी उतनी ही भूखा हूं और मेरे अंदर भारत के लिए खेलने की भूख है. मैं अपनी आखिरी सांस तक भारत के लिए खेलना चाहता हूं.
शमी को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच से दो दिन पहले नेट्स में एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी करते देखा गया.
वैसे शमी टी20 में करीब 2 साल 3 महीने बाद खेलने उतरेंगे, उनका आखिरी मैच 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था.
इंग्लैंड का भारत दौरा 2025 टी20 सीरीज का शेड्यूल पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई
वनडे सीरीज पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद