रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? मोहम्मद शमी की बड़ी भविष्यवाणी

20 July 2024

Credit: Getty/BCCI/PTI

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.

यही नहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया.

रोहित-कोहली भारत के लिए टी20 क्रिकेट कभी खेलते नजर नहीं आएंगे. मगर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उनका जलवा आगे भी कायम रहने वाला है. वैसे भी रोहित शर्मा का सबसे बड़ा सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. ये ड्रीम है 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप जीतना.

फिटनेस और फॉर्म ने यदि रोहित-विराट का साथ दिया तो वे दोनों जरूर 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.

मोहम्मद शमी ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जरूर 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए.

शमी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'क्यों नहीं... इसमें क्या संदेह है. क्या उनकी (रोहित-विराट) स्किल या फिटनेस में डाउट है. मैं लोगों पर बिलीव नहीं करता हूं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वो दुआ करें.' 

शमी ने कहा, 'जो आपके बेस्ट परफॉर्मर और गौरव हैं, उनकी फिटनेस के लिए दुआ कीजिए. दुआ कीजिए कि 2027 में रोहित हों, विराट हो, हम भी हों. 2027 में ज्यादातर खिलाड़ी वहीं हों, जिन्होंने 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लिया.'

बता दें कि 2027 का ओडीआई वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के महीने होना है. यानी उस वर्ल्ड कप में लगभग तीन साल का समय बचा हुआ है.