मोहम्मद शमी का धांसू कमबैक, रणजी ट्रॉफी में काटा गदर, टीम इंड‍िया में म‍िलेगी जगह!

14 NOV 2024

Credit: BCCI/Getty/PTI

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लगभग एक साल बाद क्रिकेट के मैदान पर धांसू वापसी की है.

शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में भाग ले रहे हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है. 

इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए पहली पारी में 54 रन देकर चार विकेट लिए.

शमी की कातिलाना गेंदबाजी के चलते मध्य प्रदेश की टीम पहली पारी में 167 रनों पर ही सिमट गई.

पहली पारी में बंगाल ने 228 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर बंगाल को 61 रनों की लीड मिली.

शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था, हालांकि उन्होंने अब अपनी फिटनेस साबित कर दी है.

अब BCCI चाहे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर सकता है.

मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. उनका आख‍िरी मैच वर्ल्ड कप फाइनल था. 

शमी ने वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपनी दाह‍िनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी. इसके बाद से वह क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हो गए. 

34 साल के मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.

शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं.