29 Aug 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट और फिर सर्जरी के कारण पिछले 9 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. मगर अब वो फिट हो गए हैं.
शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद कोई मैच नहीं खेला. उसके बाद से ही वो टखने की चोट के चलते बाहर हैं. उनकी सर्जरी भी हुई.
शमी चोट के कारण IPL और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके. वो NCA में रिहैब पर हैं और नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है. वो घरेलू टूर्नामेंट से वापसी करेंगे.
वीडियो...
शमी रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं. शमी और उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ को बंगाल स्क्वॉड के संभावित 31 प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल किया गया.
PTI के मुताबिक, शमी बंगाल के पहले दो मैच खेल सकते हैं. यह मुकाबले 11 अक्टूबर से यूपी और 18 अक्टूबर से बिहार के खिलाफ होने हैं.
सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज होनी है, जिसमें शमी का खेलना मुश्किल है. मगर अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं.
BCCI का आदेश है कि चोट के बाद वापसी के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू मैच खेलना जरूरी है, जिससे फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने में मदद मिलेगी.