9 DEC 2024
Credit: BCCI/Getty/X
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं.
अब मोहम्मद शमी ने चंडीगढ़ के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
पहले शमी ने बल्ले से दम दिखाया और 17 गेंदों पर नाबाद 32 रन बना डाले. शमी ने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए.
शमी ने फिर गेंदबाजी के दौरान 4 ओवर्स फेंके, जिसमें उन्होंने केवल 25 रन देकर एक विकेट लिया.
शमी के ऑलराउंड खेल की बदौलत बंगाल ने उस मुकाबले को तीन रन से जीता. यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया.
मुकाबले में बंगाल ने 20 ओवर्स में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. जवाब में चंडीगढ़ की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी.
मोहम्मद शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. अब उन्होंने अपनी फिटनेस साबित कर दी है.
शमी को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा जा सकता है. मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं.