चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में मोहम्मद शमी... बल्ले-गेंद से जमाया रंग

5 JAN 2025

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल की टीम का हिस्सा हैं.

अब मोहम्मद शमी ने 5 जनवरी को मध्य प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया.

शमी ने पहले 34 गेंदों पर 42* रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.

फिर उन्होंने गेंदबाजी के दौरान 8 ओवर्स फेंके, जिसमें उन्होंने 40 रन देकर एक विकेट लिया.

शमी के ऑलराउंड खेल के बावजूद बंगाल को इस मुकाबले में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था.

मुकाबले में बंगाल ने 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 269 रन बनाए. जवाब में मध्य प्रदेश की टीम ने 20 गेंद बाकी रहते टारगेट हासिल कर लिया.

बाएं घुटने में सूजन के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए शमी के नाम पर विचार नहीं किया गया था.

शमी अब धीरे-धीरे लय में आ चुके हैं. यदि शमी पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह मिल सकती है.

शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंड‍िया से बाहर हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होंगे.