इंजमाम पर भड़के शमी, अर्शदीप पर लगाया था बॉल टेम्परिंग का आरोप, बोले- ये कार्टूनगिरी...

20 July 2024

Credit: Getty/ICC/BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर संगीन आरोप लगाए थे. 

उन्होंने दावा किया था कि ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ 15वें ओवर में अर्शदीप र‍िवर्स स्व‍िंग फेंक रहे थे, ऐसा कैसे पॉस‍िबल है.

इंजमामा इस बचकाना बयान के चलते दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए. अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इंजमाम उल हक की आलोचना की है. 

शमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वे उनके टारगेट पर आ जाते हैं. शमी ने कहा कि ये 'कार्टूनगिरी' कहीं और चल सकती है.

शमी ने कहा, 'मैंने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं गेंद को काटकर दिखाऊंगा कि कोई डिवाइस है या नहीं. अभी फिर एक और नमूना खोद के दिया है उन्होंने कि अर्शदीप सिंह ने रिवर्स स्विंग कैसे करा ली. मैं इंजमाम भाई का बहुत सम्मान करता हूं.'

शमी कहते हैं, 'मैं उनसे केवल एक बात कहना चाहता हूं. अगर आप भी उसी स्किल को करते हैं, तो वो बॉल से छेड़छाड़ नहीं है? जो उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वे उनके टारगेट पर होते हैं. भारत और पाकिस्तान कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं.'

शमी ने बताया, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि पूर्व खिलाड़ी होने के बावजूद आप ऐसा कुछ कह सकते हैं. यहां तक ​​कि वसीम अकरम ने भी कहा कि अंपायर आपको गेंद देते हैं और इसमें कोई उपकरण लगाना संभव नहीं है. ये 'कार्टूनगिरी' कहीं और चल सकती है. ये बयान लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए हैं.'

इंजमाम ने टीवी शो में कहा था, 'अर्शदीप ज‍िस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्व‍िंग हो रही थी. ऐसा होना बहुत जल्दी होता है, यानी इसका मतलब यह है कि गेंद 12वें ओवर तक बन (रिवर्स स्व‍िंग के लायक हो गई) गई  थी. अंपायर्स को आंखें खुली रखनी चाहिए.'

इंजमाम ने आगे कहा था, 'रिवर्स स्व‍िंग कैसे और कब होती है, इस बारे में हमें जानकारी है. अगर अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में रिवर्स स्व‍िंग करवा रहे थे, तो इसका मतलब है कि गेंद पर सीर‍ियस काम हुआ है.'

मोहम्मद शमी इंजरी के चलते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. शमी आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे.

मोहम्मद शमी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे. शमी ने अपने एक दशक से अध‍िक के करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. 

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शमी पर भी पाकिस्तानियों ने बचकाना आरोप लगाए थे. इनमें से एक पूर्व क्रिकेटर हसन रजा भी थे, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों को शायद बाकी टीमों से अलग कोई स्पेशल बॉल दी जा रही है.