27 FEB 2024
Credit: IPL, Getty, AFP, PTI
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की एड़ी का ऑपरेशन सफल रहा है, शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट से बताया कि उन्हें रिकवर होने में समय लगेगा.
शमी ने अपनी इंजरी पर अपडेट के बारे में कहा कि उनकी एड़ी का सफल ऑपरेशन रहा है.
स्टार गेंदबाज ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए तैयार हूं
शमी ने कुल मिलाकर चार PHOTOS शेयर किए, जिसमें वो अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे हैं. हालांकि शमी की सर्जरी कहां हुई है, यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
वो सर्जरी के कारण ही आईपीएल 2024 से बाहर हो गए थे, जिससे गुजरात टाइटन्स को तगड़ा झटका लगा.
शमी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे, वो आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे.
शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 24 विकेट लेकर भारत के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया, वो दर्द के बावजूद इस टूर्नामेंट में खेले थे.
उन्हें बॉलिंग करते हुए अपनी लैंडिंग में समस्या हो रही थी. लेकिन उन्होंने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं पड़ने दिया.
हाल ही में शमी को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. शमी ने अपने एक दशक से अधिक लंबे करियर में 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 टी20 विकेट झटके हैं.
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था. शमी ने कुल 17 मैचों में 18.64 के एवरेज से सर्वाधिक 28 विकेट अपने नाम किए थे.
शमी का आईपीएल करियर काफी जबरदस्त रहा है. अब तक उन्होंने 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज और 8.44 की इकोनॉमी रेट से 127 विकेट चटकाए हैं.
हालिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस सर्जरी के बाद इस बात की बहुत कम संभावना है कि वो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (अक्टूबर-नवंबर) के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैचों से पहले वापसी कर पाएंगे.
ऐसे में वो अब सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्की अवे सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. क्या शमी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल पाएंगे, इस पर भी सवाल हैं.