शमी ने टीम सेलेक्शन से पहले द‍िखाए तेवर, बोले- दुन‍िया से भ‍िड़ने को तैयार 

7 JAN 2025

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंड‍िया को 1-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.

Credit: Getty, PTI, AP, AFP, BCCI 

इस सीरीज में मोहम्मद शमी खेलने के लिए नहीं उतरे थे, क्योंकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने घुटने में सूजन का हवाला दिया था. 

मेलबर्न में चौथे टेस्ट से पहले शमी को आधिकारिक तौर पर खेल से बाहर कर दिया था. इसके बावजूद शमी घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा रहे हैं. 

इसी बीच शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20, वनडे और चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक पोस्ट शेयर किया. 

इस पोस्ट में वो गेंदबाजी करते दिख रहे हैं, पोस्ट में उन्होंने ल‍िखा सटीकता, गति और जुनून, दुनिया से भ‍िड़ने लिए तैयार... 

VIDEO 

यानी साफ है कि शमी ने इस पोस्ट के माध्यम से इंग्लैंड के भारत दौरे और उसके बाद चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.  

शमी ने फरवरी 2025 में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में जगह बनाने की उम्मीद में नए साल में बंगाल के लिए घरेलू सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है. 

शमी ने 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने 2024 की शुरुआत में टखने की चोट के कारण बाहर होने के बाद सर्जरी करवाई थी.