9 JAN 2025
Credit: Getty/X/BCCI
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाएगा. आईसीसी ने टीम सेलेक्शन की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है.
ऐसी संभावना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी भारतीय टीम में जगह मिलेगी, जो इंजरी के चलते काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं.
मोहम्मद शमी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं, जहां वो बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
अब शमी ने हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में 61 रन देकर तीन विकेट लिए. शमी ने हिमांशु राणा, अंशुल कम्बोज और दिनेश बाना को आउट किया.
शमी ने इससे पहले मध्य प्रदेश के खिलाफ ग्रुप मैच में 42 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था. जबकि बिहार के खिलाफ 28 रन देकर एक विकेट झटका था.
बाएं घुटने में सूजन के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए शमी के नाम पर विचार नहीं किया गया था.
शमी अब पूरी तरह लय में आ चुके हैं. शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत 19 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होंगे.