मोहम्मद शमी ने मौका मिलते ही आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 22 अक्टूबर को पहले मैच में में विकेटों का 'पंजा' जड़ा था.
अपने इस धमाकेदार बॉलिंग प्रदर्शन की वजह से उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने धर्मशाला की पिच पर 54 रन देकर 5 विकेट निकाले थे.
जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रनों पर समेट दिया. बाद में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से हरा दिया था.
बहरहाल, इस मैच के बाद शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इसका प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनका दिल का दर्द भी उभरकर सामने आ गया.
वहीं शमी ने भारत- न्यूजीलैंड की बॉलिंग के सवाल पर कहा किसका (न्यूजीलैंड) पेस या स्पिन अटैक बढ़िया है? इसका जवाब तो मिल ही गया है.
एक और सवाल पूछा गया, धर्मशाला के मैच में अचानक जब मैदान में कोहरा आ गया था और टीम इंडिया ने बॉलिग की थी. इस पर शमी बोल उठे, " जीत जाएं तो लोग यही कहते हैं और हार जाएं तो उल्टा चलते हैं.