दुन‍िया के सबसे डेंजर बल्लेबाज, शमी ने बताए 2 नाम, धोनी पर कही ये बात 

8 FEB 2024 

Credit: Getty, Social Media

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे.

हालांकि, वर्ल्ड कप के बाद वो इंजर्ड होने की वजह से कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं. 

इसी बीच नेटवर्क 18 के एक कार्यक्रम में मोहम्मद शमी ने बताया कि दुन‍िया के सबसे डेंजर बल्लेबाज कौन से हैं. 

शमी ने कहा कि उनके अनुसार- दुनिया के दो सबसे सबसे खतरनाक बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला वर्ल्ड कप में खूब गरजा था. दोनों ने क्रमश: 765 और 597 रन बनाए थे. 

शमी से पूछा गया कि बेस्ट कप्तान कौन हैं. इस पर शमी ने कहा कि यह कठ‍िन सवाल है, लेकिन उन्होंने अंत में धोनी को चुना. 

मोहम्मद शमी को लेकर पहले उम्मीद थी कि वो इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज के बाकी मैच में खेल सकते हैं. लेकिन अभी उनके खेलने पर संशय है. 

हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि शमी आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.