साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
टखने की चोट से जूझ रहे स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है.
भारत-अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा. तब तक शमी का पूरी तरह फिट होना मुश्किल है.
हालांकि अभी भी BCCI ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. मगर क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.
टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन जैसे स्टार खिलाड़ी शुक्रवार को साउथ अफ्रीका रवाना होंगे.
मगर क्रिकबज के मुताबिक, शमी इनके साथ नहीं होंगे. हालांकि उन्हें ये चोट कब लगी, ये भी अभी तक क्लियर नहीं है.
33 साल शमी ने वर्ल्ड कप के 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे. वो हाल ही आजतक एजेंडा 2023 प्रोग्राम में शामिल हुए थे.
इस दौरान शमी ने कहा- मैं खेलने के लिए तैयार हूं लेकिन दर्द नहीं रहा तो. काफी समय से हील में दर्द हो रहा है. उसका चेकअप करवाना है.
शमी ने प्रोग्राम में कहा- यदि सबठीक रहा तो मैं जाउंगा. अगर टीम के लिए खेलना है, तो भले ही पैर कट जाए, लेकिन मैं खेलता हूं.