7 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.
Credit: AP, Getty, CA
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 180 रनों पर ऑल आउट हो गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंद पर 141 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे.
वहीं इस मुकाबले के दौरान जैसे ही ट्रेविस हेड आउट हुए इसके बाद तो मोहम्मद सिराज का जश्न देखने लायक था.
सिराज ने इस दौरान ट्रेविस हेड को गुस्से में आंखें दिखाई और उनको पवेलियन की ओर जाने का उंगली से इशारा किया.
ट्रेविस हेड भी इस पर कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने भी सिराज से कुछ कहा. इस दौरान एडिलेड ओवल में तनातनी दिखी.
देखें वीडियो
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 4 विकेट झटके. वहीं बुमराह को भी 4 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली.
वहीं मोहम्मद सिराज ने जिस तरह हेड को आउट किया, उससे वेंकटेश प्रसाद का 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल का सेलिब्रेशन याद आ गया.
तब प्रसाद ने भी सोहेल को आउट करने के बाद पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया.
देखें वीडियो