DSP स‍िराज को ऑस्ट्रेल‍ियाई दर्शकों ने गाबा में बनाया न‍िशाना, ये हरकत कर च‍िढ़ाया

14 DEC 2024 

रोहित शर्मा ने आज (14 द‍िसंबर) ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

Credit: Getty, AP, BCCI 

लेकिन मैच के पहले दिन ही बार‍िश ने खलल डाल दिया और खेल का मजा किरकिरा हो गया. 

वहीं एड‍िलेड टेस्ट में ट्रेव‍िस हेड को आउट करने के बाद जश्न मनाने वाले मोहम्मद सिराज ब्रिस्बेन में भी चर्चा में आ गए. 

दरअसल, गाबा में ऑस्ट्रेल‍ियाई दर्शकों ने मोहम्मद सिराज को 'बू' (BOO) आवाज निकालकर चिढ़ाने की कोश‍िश की. 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने यह वीडियो  पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह गाबा का है. 

देखें वीडियो

इससे पूर्व एड‍िलेड टेस्ट में भी मोहम्मद सिराज ने जब ट्रेविस हेड को आउट कर जोशीला जश्न मनाया था, तब भी वो ऑस्ट्रेल‍ियन फैन्स के निशाने पर आ गए थे.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ब्रिस्बेन टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-8 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड (ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता) 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन (जारी) 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी