21 Mar 2025
Credit: Getty/Instagram/BCCI
मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सिराज इस बार आईपीएल में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते दिखेंगे.
सिराज इस वक्त खेल के साथ-साथ दूसरी वजहों से भी सुर्खियों में हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि सिराज एक्ट्रेस माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं.
सिराज ने माहिरा शर्मा की एक फोटो लाइक की थी, जिसके बाद दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़ीं. माहिरा और उनकी मां दोनों ने ही इन अफवाहों का खंडन किया था.
20 मार्च को माहिरा मुंबई में एक अवॉर्ड समारोह में शामिल हुईं, जहां उनसे पूछा गया कि वो आईपीएल में किस टीम को सपोर्ट करेंगीं. माहिरा के सामने गुजरात टाइटन्स का भी जिक्र किया गया था.
इन सबके बीच मोहम्मद सिराज ने भी माहिरा संग डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. सिराज ने अनुरोध किया कि पैपराजी दूसरों से उनके बारे में सवाल न पूछें. हालांकि सिराज ने पोस्ट में किसी का विशेष रूप से उल्लेख नहीं किया.
सिराज ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे बारे में सवाल पूछना बंद करें. यह पूरी तरह से झूठ और निराधार है. मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा.' सिराज ने इसके साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी पोस्ट की.
सिराज का पोस्ट
हालांकि, सिराज ने उस पोस्ट को अब हटा दिया है. तेज गेंदबाज सिराज को हाल ही में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था.