'IPL में 7 साल बाद...', स‍िराज का RCB के ख‍िलाफ मैच जीतकर छलका दर्द 

3 APR 2025

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर गुजरात टाइटन्स ने 2 अप्रैल को आठ विकेट से जीत दर्ज की. 

Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में 3 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' मोहम्मद सिराज गुजरात के ल‍िए स्टार रहे. 

सिराज सात साल तक (2018 से 2024) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ल‍िए खेले. उन्होंने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अपना IPL डेब्यू किया था. 

स‍िराज ने मैच के बाद कहा- मैं थोड़ा इमोशनल था, सात साल बाद, मेरी जर्सी का रंग लाल से नीला हो गया, लेकिन एक बार जब मेरे हाथ में गेंद आ गई, तो मैं ठीक था, मैं रोनाल्डो का फैन हूं, इसलिए जश्न मनाया. 

मैच के बाद स‍िराज ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक ने उन्हें अपनी गलतियों पर विचार करने और गेंदबाजी और फिटनेस पर काम करने का समय दिया. 

इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक टेस्ट दौरे के बाद सिराज को भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर रखा गया था. 

सिराज ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा- मैं लगातार मैच खेल रहा था, इसलिए मुझे अपनी गलतियों का एहसास नहीं हो रहा था.  ब्रेक में मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर ध्यान दिया.

गुजरात टाइटन्स टीम से जुड़ने के बाद 31 वर्षीय सिराज ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और जीटी कोच आशीष नेहरा से भी सलाह ली. 

स‍िराज बोले- जब मैं जीटी में शामिल हुआ, तो मैंने आशु भाई से बात की. मैं उनसे (रबाडा, इशांत और अन्य गेंदबाजी पार्टनर) से बात करता हूं और फीडबैक लेता हूं. 

स‍िराज की गेंदबाजी के बाद गुजरात के रनचेज के दौरान जोस बटलर (73 नाबाद), साई सुदर्शन (49), शेरफेन रदरफोर्ड (30 नाबाद) ने शानदार पार‍ियां खेलीं.