2 APR 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 14वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने हैं.
Credit: AP, PTI, Getty,Social media, IPL
यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद सिराज पर नजरें रहेंगी, क्योंकि वो पहली बार अपनी पुरानी टीम RCB के खिलाफ खेलेंगे.
मुकाबले से पहले RCB ने एक वीडियो शेयर किया, जहां सिराज कोहली से गले लगते हुए दिखे.
VIDEO
वहीं एक फोटो भी RCB ने शेयर किया और लिखा- इट्स मैजिक, इट्स मैजिक... मियां मैजिक. सिराज और उनके विराट भइया.
RCB ने सिराज की कोहली से भिड़ंत पर एक बयान भी शेयर किया. जहां सिराज के हवाले से कहा गया कि वह इस मुकाबले के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.
कोहली के अलावा सिराज इस दौरान RCB के नवनियुक्त कप्तान रजत पाटीदार से भी मिलते हुए दिखाई दिए.
यह वीडियो देख फैन्स भी इमोशनल नजर आए, कई फैन्स ने कहा कि RCB को मोहम्मद सिराज को रिटेन करना चाहिए था.
वहीं कुछ फैन्स ने यह भी कहा कि सिराज ने अपने इमोशन कंट्रोल किए हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- रो दूंगी.
वैसे RCB और GT के बीच आईपीएल में कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 बार RCB की टीम जीती है. 2 बार बार GT को जीत मिली.