हर्ष‍ित राणा की गेंदबाजी देख DSP स‍िराज कायल, खुद को रोक ना पाए, र‍िएक्शन VIRAL 

7 FEB 2025 

भारत ने गुरुवार (6 फरवरी) को नागपुर वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी. जीत के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' शुभमन गिल रहे, उन्होंने 96 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. 

Credit: AP, PTI, Getty, BCCI

श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने भी अपनी अर्धशतकीय पार‍ियों से रंग जमाया. डेब्यू मैच में हर्ष‍ित राणा ने भी 3 विकेट झटके. वहीं जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए. 

हर्ष‍ित राणा डेब्यू मैच के दौरान कुछ हद तक महंगे साबित हुए, और 7 ओवर्स में 53 रन द‍िए. वहीं फ‍िल सॉल्ट ने तो उनके एक ओवर में 26 रन जड़ दिए. 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ वनडे सीरीज से मोहम्मद स‍िराज बाहर हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह एक्शन से दूर हैं. ऐसे में हर्षित पर बड़ी जिम्मेदारी थी.

डेब्यू मैच में हर्ष‍ित राणा की गेंदबाजी देख मोहम्मद सिराज का भी उनके पोस्ट पर रिएक्शन आया. स‍िराज ने ल‍िखा- भाई बधाई, ऐसे ही आगे बढ़ते रहो. 

दरअसल, हर्ष‍ित ने मैच के बाद एक पोस्ट लिखा था- पहली बार वनडे मैच की भारतीय जर्सी पहनकर मैं भावनाओं से अभिभूत हूं और मैंने टीम की जीत में योगदान दिया, इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती. 

ध्यान रहे हर्ष‍ित राणा और यशस्वी जायसवाल ने 6 फरवरी को नागपुर में डेब्यू किया. हर्ष‍ित को मोहम्मद शमी तो यशस्वी को वनडे कैप रोहित शर्मा ने पहनाई थी. 

हर्ष‍ित राणा हाल में तब भी खूब चर्चा में आए थे, जब उनका इंग्लैंड के ख‍िलाफ टी20 सीरीज में पुणे में डेब्यू हुआ, यहां वो श‍िवम दुबे की जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट बनकर खेलने उतरे थे. 

टीम इंड‍िया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को होगा. वहीं तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में होना है.