27 JAN 2025
Credit: PTI/Getty Images
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाएगा.
इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, लाहौर, कराची) और दुबई में आयोजित होंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 जनवरी को हुआ था. टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया, जो काफी शॉकिंग रहा.
मोहम्मद सिराज की बजाय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को तवज्जो दी गई थी.
हालांकि अब दाएं हाथ के फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज की चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 'वाइल्डकार्ड' एंट्री हो सकती है.
इसके पीछे की वजह फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह हैं, जिनका चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना तय नहीं है.
बुमराह को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि उनपर फैसला आने वाले समय में लिया जाएगा.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अगर बुमराह टूर्नामेंट के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं होते हैं तो सिराज की एंट्री हो सकती है. बीसीसीआई इसके लिए बैकअप प्लान तैयार कर रहा है.
बीसीसीआई सूत्र ने TOI को बताया, 'फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बुमराह मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं. चयनकर्ताओं को उनके लिए बैकअप प्लान तैयार रखना होगा. अगर बुमराह मैदान पर उतरते हैं तो यह चमत्कार होगा.'
बुमराह न्यूजीलैंड के डॉक्टर रोवन स्कोटन से फीडबैक का इंतजार कर रहे हैं, जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उनकी भागीदारी पर फैसला करेंगे.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में 12 फरवरी तक बदलाव किए जा सकते हैं. ऐसे में बुमराह यदि फिट नहीं होते हैं तो अनुभव को देखते हुए सिराज की एंट्री संभव है.
मोहम्मद सिराज ने साल 2023 से अब तक 28 ओडीआई मैचों में 47 विकेट लिए हैं. इनमें से 14 विकेट तो उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में लिए. देखा जाए तो साल 2022 से अब तक किसी भी तेज गेंदबाज ने ओडीआई में सिराज (71) से अधिक विकेट नहीं लिए हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.