'जितना नसीब में हो उतना...', सिराज ने श्रीलंका को ढेर करने के बाद ऐसा क्यों कहा

17 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 फाइनल में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट लेकर कहर बरपाया.

भारतीय टीम ने श्रीलंका को 50 रनों पर ढेर किया. इसके बाद 10 विकेट से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया.

सिराज ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और मैच में  7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 6 विकेट झटके.

इस तूफानी गेंदबाजी के बाद 'मियां भाई' सिराज ने अपने बयान से भी फैन्स का दिल जीत लिया.

सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'यह सपने जैसा लग रहा है. आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ मैंने तिरुवनंतपुरम में ऐसा ही किया था.

सिराज बोले- 4 विकेट जल्दी ले लिए थे लेकिन 5 विकेट नहीं ले पाया था. तब एहसास हुआ था कि जितना नसीब में हो उतना ही मिलता है. चाहे जितनी कोशिश करो.

सिराज ने कहा- आज मैंने कुछ ज्यादा कोशिश नहीं की. पिच से भरपूर मदद मिल रही थी. सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग हासिल करने का देखता हूं.

उन्होंने कहा- आज गेंद हिल रही थी और मैंने आउट स्विंगर से ज्यादा विकेट लिए. मैं कोशिश कर रहा था कि बल्लेबाज ड्राइव लगाए.

बता दें कि सिराज को मैच के आखिर में प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला. मगर उन्होंने प्राइज मनी ग्राउंड स्टाफ के नाम कर दी.