RCB की पार्टी में विराट संग इस अंदाज में पहुंचीं अनुष्का, PHOTOS
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ RCB
RCB की डिनर पार्टी में पति विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंचीं. इस फोटो में विराट के साथ सिराज भी नजर आ रहे हैं.
इस पार्टी के कई फोटोज को RCB के सोशल मीडिया अकाउंट्स से शेयर किए गए हैं.
इन फोटोज में RCB टीम के दूसरे खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. RCB फिलहाल IPL प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है.
वैसे अनुष्का शर्मा कई IPL मैचों में पति विराट कोहली का हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंची हैं.
विराट और अनुष्का का हाल में एक और वीडियो वायरल हुआ था, जहां दोनों जिम में डांस करते हुए नजर आ रहे थे.
विराट कोहली के IPL में प्रदर्शन की बात करें तो वह रन बनाने के मामले में नंबर दो पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में कुल 333 रन
ये भी देखें
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
गंभीर के इन एक्सपेरिमेंट्स ने चैम्पियंस ट्रॉफी में किया चमत्कार
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल