सिराज का रिएक्शन कर देगा हैरान... ICC से सजा मिलने पर चंद शब्दों में कही ये बात

10 Dec 2024

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच पंगा हुआ था.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इसी को लेकर ICC ने सिराज को सजा दी और मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया. साथ ही सिराज और हेड को एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया. हेड पर जुर्माना नहीं लगा. 

बता दें  कि हेड को आउट करने के बाद स‍िराज ने उन्हें गुस्से में आंखें दिखाई और पवेल‍ियन लौटने का इशारा किया था. हेड ने भी पवेलियन लौटते समय स‍िराज से कुछ कहा था.

इस घटना के बाद सिराज को दर्शकों से हूटिंग का सामना करना पड़ा था. सिराज और हेड एडिलेड टेस्ट के बाद गले भी मिले थे. इसके जरिए दोनों ने मैच के दौरान हुए विवाद को सुलझाया.

सिराज ने अब ICC से सजा मिलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एडिलेड में प्रैक्टिस के दौरान 10 दिसंबर को सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के सवाल पर कहा, 'सब ठीक है यार.' 

यहां भी मीडिया नहीं रुका. उसने सिराज से पूछ लिया कि क्या ICC से मिली इस सजा से वो खुश हैं? इस पर सिराज बोले, 'मैं अब जिम जा रहा हूं.'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.