बल्लेबाजों से उलझना मुझे पसंद है... एग्रेशन पर सिराज का बड़ा बयान

Aajtak.in/Sports

10  June 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेल रही है

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 296 रन बना सकी.

पहली पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी आक्रामक दिखे और 128 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

सिराज मैदान पर गेंदबाजी के दौरान कई मौकों पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ से भिड़ते हुए भी नजर आए.

ICC ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज ने इस एग्रेशन पर कहा कि उन्हें बल्लेबाजों से भिड़ना पसंद है

सिराज ने कहा- मैं अपने खेल में जितनी अधिक आक्रामकता रखता हूं, मुझे उतनी ही ज्यादा सफलता मिलती है.

सिराज ने कहा- मुझे एग्रेशन के साथ खेलने में मजा आता है. मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बहुत महत्वपूर्ण है.