07 मई 2023 By: Aajtak Sports

'वो मुझे गाली दे रहा था', IPL में सिराज से झगड़े पर सॉल्ट का खुलासा

Getty, IPL, Social Media

IPL 2023 सीजन में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया

Getty, IPL, Social Media

मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे रहे और 2 ओवरों में 28 रन लुटा दिए

Getty, IPL, Social Media

इसी पिटाई से सिराज अपना आपा खो बैठे और पारी के 5वें ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों से भिड़ गए

Getty, IPL, Social Media

इसी ओवर में वाइड बॉल होने के बाद सिराज बल्लेबाज फिल सॉल्ट से भिड़ गए और बहस करने लगे

Getty, IPL, Social Media

साल्ट भी कुछ कहते हुए दिखे. सिराज की दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से भी बहस हुई थी

Getty, IPL, Social Media

सिराज और सॉल्ट के बीच क्या बात हुई थी, इसका खुलासा हो गया है. साल्ट ने खुद इसका खुलासा किया

Getty, IPL, Social Media

मैच के बाद साल्ट ने कहा कि सिराज उन्हें लगातार अपशब्द कह रहे थे. इसके बाद ही सॉल्ट ने रिएक्शन दिया

Getty, IPL, Social Media

सिराज के अपशब्द कहने के बाद साल्ट ने कहा- दोस्त, आपकी टीम और भी ज्यादा रन बना सकती थी

Getty, IPL, Social Media

सिराज-साल्ट मैच के बाद गले भी मिले. मैच में साल्ट ने 45 गेंदों पर 87 रन बनाकर दिल्ली को जिताया.