29 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
Credit: cricketcomau, AP, AFP, Gettyt name
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक (140 रन) की बदौलत अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 369 रनों पर सिमट गई. नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार 114 रन बनाए.
मुकाबले के चौथे दिन (29 दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया.
ख्वाजा 65 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए, इस पर सिराज का रिएक्शन देखने लायक था.
उन्होंने विकेट लेने के बाद साइलेंट पोज (ऑस्ट्रेलियाई फैन्स को शांत रहने को कहा ) दिया.
ख्वाजा को आउट करने के बाद सिराज दौड़ते हुए कोहली के पास पहुंच गए, इस पर विराट कोहली भी जोश में दिखे.
कोहली ने हवा में मुक्का लहराया, और सिराज के साथ मिलकर विकेट का जश्न मनाया.
दरअसल, सिराज ने यह रिएक्शन ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के संग स्टीव स्मिथ के लिए था, जो बार बार मैच में उन्हें शांत रहने को कह रहे थे.
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन दर्शकों ने कोहली और सिराज दोनों की हूटिंग की.
सिराज ने ख्वाजा को कैसे आउट किया, देखें कोहली का रिएक्शन