Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है.
लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने दमदार शुरुआत दी.
पहली सफलता सिराज ने ही दिलाई थी. उन्होंने ओपनर उस्मान ख्वाजा को पारी के चौथे ओवर में ही आउट किया था.
फिर पारी के 8वे ओवर में सिराज ने तूफानी अवतार दिखाया और पहली ही बॉल 143 kph की रफ्तार से डाली.
स्ट्राइक पर मार्नस लाबुशेन थे, जो इतनी रफ्तार से आती बॉल को देख हैरान रह गए और चोटिल होने से बाल-बाल बचे.
लाबुशेन ने इस बॉल को गलत जज किया और उसे छोड़ना चाहा, मगर बॉल उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर आकर लगी.
बॉल अंगूठे पर लगते ही लाबुशेन तिलमिला उठे और बैट भी छूट गया. मैदान पर उनका ट्रीटमेंट हुआ और वो फिर खेलने लगे.
ICC ने इस तूफानी बॉल का वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.