Aajtak.in
Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
मैच में एक समय चेन्नई टीम को आखिरी 2 गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब तेज गेंदबाज मोहित शर्मा बॉलिंग कर रहे थे.
क्रीज पर रवींद्र जडेजा काबिज थे. जडेजा ने 5वीं बॉल पर छक्का और फिर आखिरी बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई को चैम्पियन बनाया.
मगर यहां देखने वाली बात ये है कि शुरुआती 4 गेंदें शानदार करने वाले मोहित शर्मा आखिरी 2 बॉल पर डिस्टर्ब कैसे हो गए?
फैन्स का मानना है कि आखिरी 2 गेंद से पहले कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित से कुछ बातें की थी. उसी कारण वो डिस्टर्ब हुए और मैच गंवा दिया.
मगर अब मोहित ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इसका खुलासा किया. मोहित ने कहा- पंड्या जानना चाहते थे कि मैं आगे क्या करने वाला हूं.
मोहित बोले- मैंने कहा कि यॉर्कर की कोशिश करूंगा. लोग जो भी बातें कर रहे हैं बिल्कुल बकवास है. मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहता हूं.