By: Aajtak Sports

PAK की हार पर खूब रोया मोमिन शाकिब

Photo: Getty

एशिया कप के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. 

Photo: Getty

दुबई में हुए इस मैच में हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए विनिंग सिक्स जड़ा. 

Photo: Momin Saqib

इस मैच के बाद पाकिस्तानी फैन्स का बुरा हाल है और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मोमिन शाकिब चर्चा में हैं. 

Video: Momin Saqib

मोमिन शाकिब ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच वाले दिन के कई वीडियो पोस्ट किए हैं जो वायरल हुए.

Video: Momin Saqib

एक वीडियो में मोमिन रोते हुए दिख रहे हैं और लगातार टिश्यू से अपने आंसू पोंछ रहे हैं. 

Video: Momin Saqib

एक वीडियो में मोमिन रोते हुए दिख रहे हैं और लगातार टिश्यू से अपने आंसू पोंछ रहे हैं. 

Video: Momin Saqib

इसके अलावा एक वीडियो में वह एम्बुलेंस को खोजते हुए नज़र आए और अपना BP टेस्ट करवाया. 

Video: Momin Saqib

मोमिन शाकिब ने मैच के बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या से मुलाकात भी की. 

Photo: Momin Saqib

मोमिन का एक वीडियो ‘ओ भाई, मारो मुझे मारो’ काफी वायरल हुआ था. 

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More