LIVE क्रिकेट मैच में घुसी जहरीली छिपकली... रुक गया मुकाबला, Video

3 FEB 2024

Credit: Sony Sports/Getty

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गजब का नजारा देखने को मिला.

श्रीलंका की पहली पारी के 48वें ओवर के दौरान विशालकाय छिपकली (Monitor Lizard) मैदान पर चली आई.

इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. हालांकि अच्छी बात यह रही कि वह छिपकली थोड़ी देर बाद मैदान के बाहर चली गई.

मॉनिटर लिजार्ड को देखकर बाउंड्री लाइन के पास खड़े खिलाड़ी और अंपायार सहमे दिखे.

मॉनिटर लिजार्ड्स ज्यादातर अफ्रीका और एशिया के जंगलों में पाई जाती हैं. ये छिपकलियां काफी जहरीली होती हैं.

पिछले साल लंका प्रीमियर लीग के दौरान सांपों का अटैक देखने को मिला था. तब दो मौकों पर सांप आने के चलते खेल बाधित हुआ था. 

अक्टूबर 2022 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में हुए मैच के दौरान भी सांप के आने के चलते कुछ समय के लिए खेल को रोकना पड़ा था.