गंभीर की एक और डिमांड पूरी, टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बना ये दिग्गज

14 Aug 2024

Credit: Getty/PTI

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने हालिया श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत की. अब गंभीर की अगली परीक्षा बांग्लादेश के खिलाफ होगी. 

बांग्लादेश की टीम अगले महीने भारत दौरे पर आ रही है. भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. 

बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में फेरबदल हुआ है.  साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच बने हैं. 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीटीआई से इस बात की पुष्टि की. मोर्केल पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम के कोच थे.

गंभीर ने ही बीसीसीआई से मोर्केल को गेंदबाजी कोच के पद के लिए विचार करने का अनुरोध किया था. गंभीर और मोर्केल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में साथ में काम कर चुके हैं. 

गंभीर ने दो साल तक लखनऊ टीम के मेंटर के रूप में काम किया. इसके बाद गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए.

वहीं एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्केल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के अंडर फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. मोर्केल के बॉलिंग कोच बनने से भारत के गेंदबाजी आक्रमण को काफी मजबूती मिलने की उम्मीद है. 

उधर अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट को भी भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया था. ये दोनों भी गौतम गंभीर के चहेते हैं.