Aajtak.in/Sports
इस समय ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में महिला FIFA वर्ल्ड कप खेला जा रहा है.
इसी दौरान रविवार (30 जुलाई) मोरक्को और साउथ कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया.
मैच में मोरक्को ने 1-0 से जीत दर्ज की. इस मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो वायरल हो रहा है.
मोरक्को की डिफेंडर नुहैला बेन्जिला इस मैच में हिजाब पहनकर मैदान में उतरी थीं और रिकॉर्ड बना दिया.
नुहैला FIFA वर्ल्ड कप मुकाबले में हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर बन गई हैं.
साथ ही नुहैला किसी सीनियर महिला इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिजाब पहनकर खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
25 साल की नुहैला ने वर्ल्ड कप का आगाज करते हुए इस्लामिक हेडस्कार्फ पहना. उनके फोटो-वीडियो भी वायरल हुए.
फीफा ने 2014 से धार्मिक कारणों से सिर ढंकने को मंजूरी दी है. मोरक्को समेत 8 टीमें वर्ल्ड कप में डेब्यू किया है.
इससे पहले मोरक्को ने जर्मनी के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें 6-0 से हार मिली थी. नुहैला यह मैच नहीं खेली थीं.