1 AUG 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को उसी के घर में 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है.
इसी के साथ भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप के मामले में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम करते हुए पाकिस्तान को पछाड़ दिया है.
दरअसल, भारतीय टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 9 बार क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है.
दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने यह उपलब्धि 8 बार हासिल की. अफगानिस्तान ने 6 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार ऐसा किया है.
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 2 बार 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली और इसमें पहली बार क्लीन स्वीप किया है.
बता दें कि भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा मैच टाई रहा था. इसके बाद सुपर ओवर में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर सीरीज 3-0 से जीती.