05 मई 2023
By: Aajtak Sports
जीरो की रेस में ये 4 धुरंधर... जानिए कौन बना पाएगा ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड बने हैं, जिन पर प्लेयर्स को गर्व होता है
Getty and IPL
मगर जीरो (डक) पर आउट होने जैसे भी कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड होते हैं, जिन्हें कोई नहीं बनाना चाहता है
Getty and IPL
आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा समेत 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं
Getty and IPL
दरअसल, रोहित के अलावा सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक 15-15 बार डक पर आउट हुए हैं
Getty and IPL
अब इनमें से कोई भी प्लेयर एक बार और डक पर आउट हुआ, तो यह शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम होगा.
Getty and IPL
सुनील नरेन ने 158 मैचों और मनदीप सिंह ने 111 मैचों में 15-15 बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया
Getty and IPL
जबकि दिनेश कार्तिक 238 और मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा 236 मैचों में 15-15 बार डक पर आउट हुए हैं
Getty and IPL
इन चारों के ठीक पीछे अंबाति रायडू हैं, जिन्होंने अब तक 198 मैच खेले और 14 बार डक पर आउट हुए हैं
ये भी देखें
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO