2 April 2024
Credit: BCCI, IPL Getty, PTI
आईपीएल 2024 के मैच नंबर 14 में 1 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत थी.
इस मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेट से 27 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन हासिल कर ली.
हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा फ्लॉप रहे और 0 पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हो गए.
रोहित इस तरह आईपीएल इतिहास में 17वीं बार शून्य पर आउट हुए और उन्होंने दिनेश कार्तिक की बराबरी की.
रोहित 246 आईपीएल मैचों 0 पर आउट हुए हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक 245 मैचों में 0 पर पवेलियन लौटे हैं.
वहीं आईपीएल में 15 बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में पीयूष चावला, मनदीप सिंह, सुनील नरेन और ग्लेन मैक्सवेल शामिल हैं.