17, 16 और 13 करोड़ के इन महंगे प्लेयर्स पर गिरी गाज... IPL टीमों ने किया बाहर

27 Nov 2023

Credit: Getty & Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 को लेकर सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है.

IPL 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. इससे पहली सभी टीमों ने कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया है

मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब ट्रेड के जरिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेच दिया है.

तीसरे सबसे महंगे प्लेयर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. अब रिलीज कर दिया है.

इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में खरीदा था. मगर एक सीजन बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया. 

भारतीय पेसर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बाहर किया. उन्होंने शार्दुल को दिल्ली कैपिटल्स से 10.75 करोड़ में लिया था.

RCB ने वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया. इन दोनों को एक समान कीमत 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

कोलकाता ने गुजरात से लिए गए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया. इस पेसर को 10 करोड़ रुपये मिल रहे थे.