IPL में ऐसा रहा महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन... एक ने तो धोनी को 'गच्चा' दिया

IPL में ऐसा रहा महंगे खिलाड़ियों का प्रदर्शन... एक ने तो धोनी को 'गच्चा' दिया

Aajtak.in

27 May 2023

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

इस खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी. मुंबई समेत बाकी टीमें बाहर हो चुकी हैं

IPL के सबसे महंगे प्लेयर सैम कुरेन हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीदा था. ऑलराउंडर कुरेन का प्रदर्शन मिला-जुला रहा.

इंग्लिश प्लेयर सैम कुरेन ने इस सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 276 रन बनाए. साथ ही 10 विकेट भी लिए. पंजाब प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.

मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर खरीदा था. मुंबई क्वालिफायर-2 तक पहुंची, जहां गुजरात से हार मिली.

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इस सीजन में 16 मैच खेले, जिसमें 452 रन बनाए. इस तेज गेंदबाज ने 6 विकेट भी लिए.

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को CSK ने 16.25 करोड़ में खरीदा. मगर स्टोक्स ने बीच में ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम को गच्चा दे दिया.

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर स्टोक्स 2 ही मैच खेल सके, जिसमें 15 रन बनाए. वो चोटिल होकर बाहर हो गए. गेंदबाजी में भी कोई विकेट नहीं मिला.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को एक सीजन का 16 करोड़ रुपये दे रही है. ये टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी.

आंद्रे रसेल का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले, जिसमें 227 रन बनाए. इस तेज गेंदबाज ने 7 विकेट भी लिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने कप्तान केएल राहुल को एक सीजन का 17 करोड़ दे रही है. राहुल बीच सीजन में चोट के कारण बाहर हुए.

बाहर होने से पहले केएल राहुल ने 9 मैच खेले थे, जिसमें 274 रन बनाए. लखनऊ टीम एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हुई.