आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
PIC: BCCIइस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जो चोट के चलते बाहर हो चुके हैं.
जसप्रीत बुमराह के नाम आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड भी है. बुमराह सबसे ज्यादा नो-बॉल फेंकने वाले प्लेयर हैं.
जसप्रीत बुमराह ने 120 आईपीएल मुकाबलों के दौरान कुल मिलाकर 28 नो-बॉल फेंके हैं.
इस मामले में दूसरे नंबर पर केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं. उमेश ने 133 मैचों में 24 नो-बॉल फेंके हैं.
पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. श्रीसंत ने 44 मैचों में 23 नो-बॉल फेंके थे.
इसके बाद अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने 21-21 नो-बॉल डाले हैं.