08 मई 2023
By: Aajtak Sports
IPL में पहले भी हुआ 'नो-बॉल वाला कांड'... तब धोनी की टीम ने मारी थी बाजी
Getty and IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया.
Getty and IPL
मैच में आखिरी बॉल पर हैदराबाद टीम को 5 रन चाहिए थे. तब स्ट्राइक पर अब्दुल समद बैटिंग कर रहे थे
Getty and IPL
आखिरी बॉल तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने नो-बॉल डाल दी. फिर फ्री हिट पर समद ने छक्का लगाकर मैच जिताया
Getty and IPL
फैन्स को बता दें कि IPL में यह पहली बार नहीं हुआ है, जब गेंदबाज ने आखिरी गेंद को नो-बॉल डाली हो
Getty and IPL
2013 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी एक मैच में नो-बॉल वाला कांड कर चुके हैं
Getty and IPL
तब सामने चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा थे. आखिरी बॉल पर 2 रन चाहिए थे, तो नो-बॉल की मदद से टीम जीत गई
Getty and IPL
2023 सीजन में ही संदीप हीरो भी बने थे, जब चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में एक मैच जिताकर हीरो बने थे.
Getty and IPL
उस मुकाबले के आखिरी ओवर में संदीप ने महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा को 21 रन नहीं बनाने दिए थे
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
कुलदीप लेटे, अय्यर ने लगाए ठुमके... चैम्पियन बन टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कटा गदर, VIDEO
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप