कंगारुओं के खिलाफ आग उगलेंगे रोहित-कोहली! ये रिकॉर्ड तोड़ने की लगी होड़

27 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है.

अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज (27 सितंबर) राजकोट में खेला जा रहा है.

इस तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है.

वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवरऑल सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 3077 रन बनाए और 9 शतक जमाए हैं

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज डेसमंड हेंस (2262) काबिज हैं, जबकि तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (2251) हैं.

रोहित 12 रन बनाते ही हेंस को पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली (2172) 5वें नंबर पर हैं. वो शतक लगाते हैं, तो दूसरे नंबर पर आ सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकों के मामले में सचिन के बाद कोहली और रोहित संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज हैं

कोहली-रोहित ने बराबर 8-8 शतक जमाए हैं. उनमें से कोई भी तीसरे वनडे में शतक जमाता है, तो सचिन की बराबरी कर लेगा.