पहली बार टी20 मैच में बने 500 रन, ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जा रहा है, जिसका रोमांच काफी बढ़ता जा रहा है
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है, जिसमें रनों की बरसात हो रही
टूर्नामेंट में टाइटन्स और नाइट्स के बीच खेले गए मैच के दौरान एक नया ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है
मैच में 500 से ज्यादा रन बने. ऐसा टी20 फॉर्मेट में पहली बार हुआ, जब इतने रन बने हैं
टाइटन्स ने पहले 3 विकेट पर 271 रन बनाए, जवाब में नाइट्स ने 9 विकेट पर 230 रन बनाए
इस तरह मैच में कुल 501 रन बने. मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने 162 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली
19 साल के ब्रेविस ने 57 बॉल पर 162 रन बनाए, इस दौरान 13 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए
dewald brevis
इससे पहले सुपर स्मैश टूर्नामेंट के एक मुकाबले में 497 रन बने थे, इस मैच में कुल 36 छक्के भी लगे थे
यह मैच 2016 में सुपर स्मैश में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और ओटागो के बीच हुआ था, जिसमें 497 रन बनाए थे