05 मई 2023 By: Aajtak Sports

रिंकू सिंह ने धोनी को पछाड़ा, इस सीजन में बने बेस्ट फिनिशर, देखें आंकड़े

Getty, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में रिंकू सिंह और महेंद्र सिंह धोनी गदर मचा रहे हैं

Getty, IPL, Social Media

धोनी ने कई मौकों पर आखिरी ओवरों में लगातार 2-2 छक्के लगाकर फैन्स को अपना मुरीद किया है

Getty, IPL, Social Media

मगर कोलकाता टीम के रिंकू सिंह धोनी से भी आगे निकल गए, जिन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के जमाए

Getty, IPL, Social Media

अब रिंकू ने एक और मामले में धोनी को पछाड़ा है. वो इस सीजन में डेथ ओवर्स में बेस्ट स्कोरर बन गए हैं

Getty, IPL, Social Media

रिंकू सिंह ने 17 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं. जबकि धोनी टॉप-10 में भी नहीं हैं

Getty, IPL, Social Media

दूसरा नंबर राजस्थान के शिमरोन हेटमायर (144) का है. मुंबई के टिम डेविड (130) नंबर तीन पर हैं

Getty, IPL, Social Media

चेन्नई टीम के कप्तान धोनी 72 रनों के साथ 15वें नंबर पर हैं. धोनी को बेस्ट फिनिशर माना जाता है