टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम में से एक माना जाता है.
वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखें तो भारत के 5 बल्लेबाज अभी तक 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर के नाम 463 मैच में 18426 रन हैं, वह वर्ल्ड में टॉप पर हैं.
विराट कोहली ने 271 मैच में 12809 रन बनाए हैं और तेजी से सचिन के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं.
सौरव गांगुली ने 308 मैच में 11221, राहुल द्रविड़ ने 340 मैच में 10768 रन बनाए हैं.
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 347 वनडे में भारत के लिए 10599 रन बना चुके हैं.
मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी 10 हजार वनडे रनों के काफी करीब हैं.