Date: 29.01.2023
By: Aajtak Sports

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं?

टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम में से एक माना जाता है. 

Photos: Getty/Instagram

वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखें तो भारत के 5 बल्लेबाज अभी तक 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.

Photos: Getty/Instagram

सचिन तेंदुलकर के नाम 463 मैच में 18426 रन हैं, वह वर्ल्ड में टॉप पर हैं. 

Photos: Getty/Instagram

विराट कोहली ने 271 मैच में 12809 रन बनाए हैं और तेजी से सचिन के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं. 

Photos: Getty/Instagram

सौरव गांगुली ने 308 मैच में 11221, राहुल द्रविड़ ने 340 मैच में 10768 रन बनाए हैं. 

Photos: Getty/Instagram

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 347 वनडे में भारत के लिए 10599 रन बना चुके हैं. 

Photos: Getty/Instagram

मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी 10 हजार वनडे रनों के काफी करीब हैं. 

Photos: Getty/Instagram