कोहली-बाबर और रोहित के बीच अजीब जंग... इस वर्ल्ड कप में होगी जोर आजमाइश

4 June 2024

Getty, BCCI, PTI, Social Media

इस साल ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा.

इस दौरान 8 मुकाबले न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे. ज‍िसमें भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला भी शामिल है, जो 9 जून को होगा.

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बीच एक अजीब जंग शुरू हो गई है.

यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की जंग है. इसमें विराट कोहली अभी 117 मैचों में 4037 रन बनाकर टॉप पर काबिज हैं.

कोहली के ठीक बाद बाबर हैं, जिन्होंने 119 मुकाबलों में 4023 रन बनाए हैं. यानी उन्हें कोहली को पछाड़ने के लिए सिर्फ 15 रनों की जरूरत है.

कोहली-बाबर के बाद रोहित का नंबर है. भारतीय कप्तान ने 151 मुकाबलों में 3974 रन बनाए हैं. यानी वो कोहली से 63 रन पीछे हैं.

अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में कौन किसको पछाड़ता है या फिर कोहली अपनी बादशाहत कायम रखने में सफल होते हैं या नहीं?