Aajtak.in
Getty, and Social Media
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
सबसे पहले भारत और विंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 12 जुलाई से होगा.
इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार प्लेयर चेतेश्वर पुजारा भी नजर आने वाले हैं.
मगर सबसे ज्यादा नजरें उपकप्तान अजिंक्य रहाणे पर होंगी, जिन्होंने अब तक वेस्टइंडीज में धमाल प्रदर्शन किया है.
रहाणे ने अब तक वेस्टइंडीज की जमीन पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में 514 रन बनाए हैं.
इस दौरान रहाणे का औसत 102.80 रहा है. साथ ही उन्होंने 47.11 के स्ट्राइक रेट से 2 शतक और 3 फिफ्टी भी लगाईं.
रहाणे ने हाल ही में द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला था, जिसमें 89 और 46 रनों की पारी खेली थी.
उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के कारण ही फैन्स को इस बार भी उनसे वेस्टइंडीज में गदर मचाने की पूरी उम्मीद है.