5 SEP 2024
Credit: CPL, IPL, Getty
क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में अक्सर आए दिन ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिसकी कोई उम्मीद नहीं करता है.
एक ऐसा ही रिकॉर्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) के मैच में टूटने से बच गया. जहां एक ही मैच में 42 छक्के लगे.
इतने ही छक्के आईपीएल 2024 के टी20 मैच में लगे थे. जो 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था.
इस तरह संयुक्त रूप से यह रिकॉर्ड अब यह कायम हो गया है. CPL 2024 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच 4 सितंबर को मैच में 42 छक्के लगे.
इस मैच में गुयाना वॉरियर्स के शिमरॉन हेटमायर ने 39 गेंदों पर 91 रन बनाए, इनमें 11 छक्के शामिल रहे. मैच को गुयाना ने 40 रनों से अपने नाम किया.
सेंट किट्स की टीम 2 ओवर पहले 226 रनों पर ऑलआउट हो गई, वरना 42 छक्कों का रिकॉर्ड स्वाहा हो जाता. सेंट किट्स की ओर से आंद्रे फ्लेचर ने सर्वाधिक 33 गेंदों पर 81 रन बनाए.
इस मैच में पहले खेलते हुए गुयाना की टीम ने 266/7 का स्कोर खड़ा किया था.