29 May 2024
BCCI, PTI, Getty, Social Media
IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीत लिया है.
2012 और 2014 के बाद अब केकेआर टीम ने तीसरा खिताब जीता है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर टीम ने जमकर जश्न मनाया.
मगर हैरत वाली बात ये है कि इस IPL 2024 सीजन के टॉप-5 सिक्सर किंग की लिस्ट में केकेआर टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं है.
इस सीजन में सबसे ज्यादा 42 छक्के हैदराबाद टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने लगाए हैं. उन्होंने 16 मैच में 484 रन जड़े. जिसमें 36 चौके लगाए.
दूसरे नंबर पर RCB के विराट कोहली और तीसरे पर SRH के हेनरिक क्लासेन हैं. इन दोनों ने ही बराबर 38 छक्के जमाए हैं.
लिस्ट में 36 छक्के लगाकर चौथे नंबर पर लखनऊ के निकोलस पूरन हैं. जबकि पांचवें नंबर पर राजस्थान के रियान पराग ने 33 छक्के जमाए हैं.
जबकि KKR को चैम्पियन बनाने वाले सुनील नरेन छठे नंबर पर हैं, जिन्होंने 33 ही छक्के जमाए हैं. उनके अलावा टॉप-10 में KKR का कोई भी प्लेयर नहीं है.