IPL: इस सीजन में लगे सबसे ज्यादा छक्के, टूट गए सारे रिकॉर्ड
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
IPL 2023 में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बन गया है. यह किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा है.
21 मई को शुभमन गिल के बल्ले से आईपीएल के मैच नंबर 70 में सीजन का 1063वां छक्का निकला.
इस आईपीएल सीजन के अंत में छक्कों का रोमांचक आंकड़ा देखने को मिल सकता है.
IPL 2022 सीजन में कुल 1062 छक्के लगे थे. ऐसे में यह रिकॉर्ड टूट गया है.
वहीं आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 36 छक्के फाफ डु प्लेसिस ने लगाए हैं.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. दोनों ने 125 छक्के लगाए हैं.
सबसे कम छक्के आईपीएल 2009 में लगे थे. तब 59 मैच खेले गए थे और 506 छक्के लगे थे.
वहीं आईपीएल में सर्वाधिक छक्के व्यक्तिगत तौर पर मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के जड़े हैं.
इसके बाद रोहित शर्मा का नंबर है, रोहित ने 241 मैचों में कुल 256 सिक्स जड़े हैं.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा