16 April 2023
By: Aajtak Sports
रोहित शर्मा आज बनेंगे सिक्सर किंग? तोड़ देंगे एबीडी का ये बड़ा रिकॉर्ड
Getty, IPL, Social Media
स्टार प्लेयर रोहित शर्मा आज (16 अप्रैल) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रचने को तैयार हैं
Getty, IPL, Social Media
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में उतरेंगे.
Getty, IPL, Social Media
इस मुकाबले में रोहित शर्मा के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने और सिक्सर किंग बनने का मौका है.
Getty, IPL, Social Media
दरअसल, IPL में अभी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है
Getty, IPL, Social Media
गेल ने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए. दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व प्लेयर एबी डिविलियर्स काबिज हैं
Getty, IPL, Social Media
डिविलियर्स ने 184 मैचों में 251 छक्के जमाए. फिर तीसरा नंबर रोहित का है, जिन्होंने 245 छक्के जमाए
Getty, IPL, Social Media
रोहित ने 230 मैच खेले हैं. यदि रोहित 231वें मुकाबले में 7 छक्के जमाते हैं, तो वह एबीडी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे
Getty, IPL, Social Media
आज वो दूसरे नंबर पर पहुंचना चाहेंगे. आईपीएल में रोहित सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली भारतीय प्लेयर भी हैं.
ये भी देखें
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला
'इंडिया चा राजा, भारत माता की जय...', वतन वापसी पर रोहित-पंड्या का सबसे खास स्वागत